इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज पंजाब में मोहाली के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान पंजाब के फैंस निराश होकर पवेलियन से लौटे। यह मैच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इसे देखने के लिए पूरे पंजाब से फैंस पहुंचे थे। इसके अलावा, हरियाणा के अंबाला, पानीपत, करनाल और फतेहाबाद से पहुंचे दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। इतना ही नहीं, कनाडा और इंग्लैंड से फैंस यहां पहुंचे हुए थे। इसके अलावा ग्राउंड में पहुंचकर टीम की मालिक प्रीति जिंटा ने भी उत्साहवर्धन किया। हालांकि, वह भी ज्यादातर समय निराश ही दिखीं। शुरुआती दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद पंजाब किंग्स के फैंस को उम्मीद थी कि टीम अपने होम ग्राउंड में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब किंग्स के लिए घरेलू मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिछले सीजन में भी ज्यादा भाग्यशाली साबित नहीं हुआ। इस मैदान में टीम का जीत का प्रतिशत मात्र 20% रहा है, जो इस हार के साथ और गिर गया। बता दें कि पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।