बढ़िया डांस परफॉर्मेंस के लिए छात्राओं को शराब पिलाई:पंजाब की टीचर बोली- ये दवाई है; शिकायत देने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दी

पंजाब में मानसा के एक कॉलेज की 15 छात्राओं को गिद्दा (डांस) इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महिला टीचर ने शराब पिला दी। सभी छात्राएं इवेंट के लिए महाराष्ट्र गई हुई थीं। छात्राओं का आरोप है कि टीचर ने उनसे कहा कि ये दवाई है, इससे परफॉर्मेंस बढ़िया होगी। जब उन्होंने वह चीज पी तो चक्कर आने लगे। इसके बाद पता चला कि यह शराब है। जब उन्होंने इसका विरोध किया और प्रिंसिपल से शिकायत की तो टीचर ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी। अब छात्राओं ने दोबारा इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से की है। पीड़ित छात्राओं के समर्थन में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) भी आ गया है। संघ पदाधिकारी ने इस मामले में जांच कर दोषी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। अब सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़िए महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में था कल्चरल इवेंट
छात्राओं ने बताया कि 30 जनवरी को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में कल्चरल इवेंट रखा गया था। एक कॉलेज के बॉयज हास्टल में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें उनके कॉलेज की 15 छात्राओं को भेजा गया। छात्राओं को वहां पंजाबी गिद्दा सहित कई इवेंट में पार्टिसिपेट करना था। कॉलेज की ओर से कुछ टीचर्स को भी उनके साथ भेजा गया था। हमारा पहला प्रोग्राम गिद्दे का था। उसमें हमारी परफॉर्मेंस सही नहीं रही। इसके बाद शाम को टीचर्स ने उन्हें खूब डांटा। कहा कि यह इवेंट बड़ा है, इसमें उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस देनी ही होगी। अभी भी कई इवेंट बचे हैं। अभी मौका है, आगे के इवेंट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। दवाई की बात कहकर शराब पिलाई, प्रिंसिपल ने डांटा
छात्राओं ने आगे बताया कि इसके बाद एक महिला टीचर की नाराजगी नहीं गई। उन्होंने दवाई की बात कहकर छात्राओं को पीने के लिए कुछ दिया। उन्होंने कहा कि इससे आवाज ठीक हो जाएगी और परफॉर्मेंस देने में भी एनर्जी आएगी। टीचर ने सभी छात्राओं को बारी-बारी से यह पेय पदार्थ पिला दिया। यह बहुत कड़वा था। इसे पीने के बाद उन्हें थोड़ा चक्कर महसूस हुआ। इससे पता चला कि यह शराब है। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत फोन पर प्रिंसिपल से की। इस पर प्रिंसिपल ने उन्हें खूब डांटा। कहा कि ये क्या कर दिया। इससे तुम इवेंट में डिसक्वालिफाई हो जाओगे। कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साधी, छात्र संघ आगे आया
छात्राओं ने आगे बताया कि टीचर की धमकी के कारण ही वे अब तक चुप रहीं। मगर, अब उन्होंने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। प्रशासन के अधिकारी भी इस मामले में जानकारी न होने की बात कर रहे हैं। वहीं, अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के नेता विजय कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को शराब पिलाना पूरी तरह गलत है। ऐसी टीचर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों के सामने उठाने की भी बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *