लुधियाना में पिछले 4 दिन से एक किशोर लापता है। किशोरी बंगाली भाषा बोलता है। उसके मामा ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया जिसके बाद वह घर से बाहर पैदल ही निकल गया। देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चल सका। लापता किशोर का नाम साजिद आलम है। मामा फिरदोश बोला… जानकारी देते हुए साजिद के मामा फिरदोश ने कहा कि साजिद अक्सर किसी न किसी की दुकान पर जाकर बैठ जाता था। इसी कारण उसे गुस्से में मेरे भाई ने डांट दिया था। लेकिन उसके बाद वह कब घर से निकला यह पता ही नहीं चला। साजिश अभी करीब 13 साल का है। वह मूलरुप से गांव मजलीपुर थाना गुआल पोखर जिला उतर दिनासपुर (पश्चिम बंगाल)के रहने वाले है। लुधियाना में वह हरगोबिंद नगर में किराए के कमरे में रहते है। घर से जाते समय साजिद ने मेहरुन रंग की कमीज पहनी थी। उन्हें शक है कि किसी ने उनके भांजे को निजी स्वार्थों के लिए किडनैप न कर लिया हो। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी शिकायत दी है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है कि बच्चे किसके साथ और कितने बजे लापता हुआ है।