LU के 29 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली:2 कंपनियों में प्लेसमेंट, 10 स्टूडेंट्स को साढ़े 6 लाख का पैकेज मिला

लखनऊ विश्वविद्यालय के 29 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ड्राइव में सिलेक्शन हुआ है। 2 कंपनियों में 10 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट प्लेनेट स्पार्क में और 19 का एलन में जॉब हुई है। इसके लिए चार राउंड में स्क्रीनिंग हुई। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.हिमांशु पांडेय ने बताया कि प्लेनेट स्पार्क कंपनी के प्लेसमेंट ड्राइव प्रोसेस में प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन, कम्युनिकेशन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू राउंड को क्वालीफाई करना था। सभी राउंड क्वालीफाई करने में 10 स्टूडेंट्स सफल रहे। इनमें बीटेक के 5 स्टूडेंट्स में एंजल प्रवीण, प्रज्ञा सिंह, तनु शुक्ला, नेहा चौधरी, दैमा मुख्तार शामिल हैं। 3.6 लाख का पैकेज मिला वहीं, एलन करियर इंस्टिट्यूट में 19 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इनमें बीफार्मा के 3 स्टूडेंट्स फैजान अशरफ, शमा परवीन, आशीष कुमार मद्धेशिया शामिल है। वहीं बीटेक के 16 स्टूडेंट्स में आभा कुमारी, तुषार सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, अनन्या साहनी, रुबीना खातून, ज्ञानेंद्र चौबे, मयंक गुप्ता, नैंसी द्विवेदी, रंजीत कुमार यादव, उत्सव सचान, रविंद्र कुमार, अंशिका सिंह तोमर, देवांशु शाक्य, निर्णय जायसवाल, प्रिया मिश्रा, श्रद्धा सक्सेना शामिल हैं। इन सभी स्टूडेंट्स का चयन फैकल्टी ट्रेनी के पद पर 3.6 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *