अंतरजिला शराब कारोबारी सुनील राय गिरफ्तार:पटना मद्यनिषेध की गुप्त सूचना पर कार्रवाई, आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े अंतरजिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी के छोटे भाई को भी पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन मामला दर्ज है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद चल रही है। मामल जिले के रामपुरहरी थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार की रात पटना मद्यनिषेध विभाग की ओर से एसएसपी सुशील कुमार सूचना मिली कि रामपुरहरी थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी सुनील राय की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना के आलोक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम छापेमारी शुरू की। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी सुनील राय को गिरफ्तार कर ली गई। उसे थाना लाया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में सुनील ने कई शराब कारोबारियों के संबंध में जानकारी दी। उसके निशानदेही पर अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 21 मई को ट्रक और फोर व्हीलर से 4142 लीटर विदेशी शराब किया था जब्त ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया 21 मई 2025 को रामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपरा मन से एक ट्रक और चार चक्का पर लदा कुल 4142 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था। इसमें सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा निवासी जालिम राय के बेटे संजीत राय, सुनील राय और मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गौसरा के रहने वाले अवनीश कुमार उर्फ मनीष कुमार की संलिप्तता थीं। इसको लेकर रामपुरहरी थाना में कांड संख्या 104/25 दर्ज किया गया। साथ ही सुनील राय के छोटा भाई संजीत राय और अवनीश को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सुनील राय मौके से फरार हो गया था। ग्रामीण एसपी के मुताबिक, शनिवार तड़के 2:25 बजे सुनील की गिरफ्तारी हुई है। सुनील राय सीतामढ़ी, मोतिहारी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में शराब का कारोबार करता है। 2019 से ही सुनील शराब के कारोबार में सक्रिय है। सुनील के खिलाफ एक दर्जन शराब का कांड दर्ज है। उसके अलावा आर्म्स एक्ट में भी हथौड़ी थाना में कांड दर्ज है। पटना मद्यनिषेध की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। 107 बीएनएस अंतर्गत सुनील के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो भी अवैध संपत्ति अर्जित किया है। उसे जब्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *