अंतरिक्ष से लखनऊ के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए एस्ट्रोनॉट शुभांशु:स्टूडेंट्स के सवालों का दिया जवाब, CMS कैंपस में हुआ इंटरेक्शन

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लखनऊ के स्टूडेंट्स से जुड़े। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के कुछ सवालों को सुना और उनके जवाब भी दिये। दोपहर 2 से 3 के बीच करीब 20 मिनट तक चले इस लाइव सेशन के दौरान शुभांशु ने स्पेस के अनुभव साझा किये। इस दौरान तमाम स्कूलों के बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में टीचर्स भी मौजूद रहे। स्टूडेंट्स ने पूछा- अंतरिक्ष में खुद को कैसे रखते हैं फिट स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देते हुए एस्ट्रोनॉट शुभांशु ने बताया कि योग और एक्सरसाइज के जरिए ही वो खुद को फिट रख पा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए वो लगातार लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे थे। जिसकी बदौलत वो अब खुद को नए माहौल में एडजस्ट कर पा रहे है। टाइम कैसे करते है स्पेंड? बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स ने पूछा कि स्पेस में वो कैसे खाना और पीना करते है। यानी उनका खान-पान क्या रहता है? इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स ने पूछा कि स्पेस में प्लेनेट अर्थ कैसा दिखता है और आखिर कैसे अपना देश, भारत नजर आता है। ऐसे ही कुछ अन्य सवाल भी किए गए। शुभांशु से इन सवालों के जवाब सुन स्टूडेंट्स बेहद रोमांचित दिखे। हाथ में बॉल लेकर दिखे शुभांशु सेशन के बाद बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि इंटरेक्शन के दौरान शुभांशु हाथ में बॉल लिए दिखे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के जवाब बड़ी गर्मजोशी से दिए। साथ ही स्टूडेंट्स ने भी बेहद उत्साहित मन से उनकी बातें सुनी। हालांकि, लाइव इंटरेक्शन शुरू होने से पहले ही स्टूडेंट्स से सवाल ले लिए गए थे, जिन्हें बाद ISRO टीम मेंबर्स के जरिए शुभांशु से पूछे गए थे। गगनयान मिशन के यात्री को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स चहके लाइव इंटरेक्शन से पहले ISRO के वैज्ञानिकों ने स्पेस से जुड़ी कई बातें स्टूडेंट्स के साथ साझा की। छात्रों को स्पेस में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री अंगद प्रताप सिंह को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित दिखे। अंतरिक्ष यात्री अंगद प्रताप सिंह से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने संवाद किया। मोबाइल फोन बाहर जमा कराया, साढ़े 10 बजे हुई एंट्री CMS के LDA कॉलोनी कैंपस में 11 बजे से पहले ही सभी स्टूडेंट्स की एंट्री करा दी गई थी। एंट्री से पहले स्टूडेंट्स और टीचर्स के सभी मोबाइल फोन समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बाहर ही जमा करा लिया गया था। शुरू में स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट्स ने बताया कि कैसे ISS से लाइव इंटरेक्शन होगा। साथ ही स्पेस सेंटर से जुड़ी कई अहम जानकारी भी दी। 4 जिलों के स्टूडेंट्स पहुंचे थे लखनऊ लखनऊ के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि लखनऊ के अलावा रायबरेली, हरदोई और सीतापुर के कुल 34 स्कूल के 150 बच्चे माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से इस इवेंट में शामिल होने के लिए भेजे गए थे। इनमें लखनऊ के 75 और बाकी जिलों के 25 – 25 स्टूडेंट्स थे। इसके अलावा CMS ने खुद से कई निजी स्कूलों के बच्चों को भी बुलाया था। इसके लिए केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से लेटर माध्यमिक शिक्षा विभाग को जारी किया गया था। इस दौरान ISRO की टीम की जरिए करीब आधे घंटे से कुछ कम समय तक के लिए इंटरेक्शन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *