अंबाला में पंजाब बार्डर पर युवती का मर्डर:अधजला शव बरामद, कैमिकल डालकर आधा शरीर जलाया, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

अंबाला के पंजाब सीमा से सटे नगला गांव के पास शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक युवती का शव अधजली अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी राहगीर ट्रैक्टर-ट्राली चालक को तब हुई जब उसने खेतों के बीच युवती के पैरों को देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया। इसके बाद खेत में बने एक मकान से परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और डायल-112 को सूचित किया। पुलिस टीम के पहुंचने पर पाया गया कि शव के पैरों से ऊपर का हिस्सा केमिकल डालकर जलाया गया है। इस कारण युवती की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है। पुलिस ने हत्या का शक जाहिर किया है। शव को तुरंत अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। नहीं हो सकी युवती की पहचान महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की हत्या पहले की गई और उसके बाद शव को जलाया गया या जलाने के कारण उसकी मौत हुई। शिनाख्त के लिए फोरेंसिक टीम और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही हत्या की सटीक वजह और समय का पता चल पाएगा। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। जांच टीम ने कहा कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों और किसी अज्ञात व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में सूचना जुटाई जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे का रहस्य जल्द सुलझाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *