अंबाला में युवती और उसके परिवार से हुई मारपीट की घटना पर मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाया है। जन समस्याओं को सुनते हुए विज के सामने जब पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तो उन्होंने तुरंत कैंट थाने के एसएचओ को मौके पर तलब किया। साथ ही फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। विज ने कहा कि लड़कियां शहर में आ-जा न सकें, ऐसा मैं अपने शहर में नहीं होने दूंगा। यह मेरे और तुम्हारे लिए मरने जैसा है। विज ने कहा कि जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो और किसी भी पीड़ित परिवार को न्याय के लिए भटकना न पड़े। मंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस द्वारा इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। अब जानिए पीड़ित परिवार ने मंत्री से क्या कहा… बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं- विज इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अनिल विज ने कहा कि अंबाला में बेटियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। उन्होंने एसएचओ से सख्त लहजे में कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए, ताकि लोगों में विश्वास बना रहे। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि यदि ऐसे मामलों में लापरवाही हुई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है। मंत्री ने अन्य शिकायतें भी सुनीं इससे पहले भी अनिल विज ने अपने आवास पर जनसुनवाई की, जहां बिजली, पानी, वेतन न मिलने, मारपीट और अन्य कई शिकायतें सामने आईं। गांव मच्छौंडा निवासी महिला ने पीने के पानी के कनेक्शन में देरी की शिकायत की। कुछ युवकों ने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप में अप्रेंटिस करने के बाद भी उन्हें मेहनताना नहीं मिला। मारपीट, सामाजिक तनाव और बिजली समस्या से जुड़े कई मामलों में भी विज ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। अंबाला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विज ने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहना चाहिए और बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अपराधियों को सख्त संदेश नहीं दिया गया तो ऐसे मामले बढ़ते रहेंगे। मंत्री ने कहा कि भरोसा तभी पैदा होगा जब लोग महसूस करेंगे कि कानून उनके साथ खड़ा है।