अंबाला कैंट के सेक्टर-34 के पास शनिवार रात एक रिटायर्ड दिव्यांग ईपीएफओ (EPFO) अधिकारी सतनाम सिंह पर एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूट की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई जब सतनाम सिंह, जो कैंट के विद्या नगर के रहने वाले हैं, अपने दोस्त देशराज के साथ सैर कर रहे थे। देशराज हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं। दोनों सैर कर ही रहे थे कि अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया। सुनसान एरिया में घात लगा बैठे थे बदमाश सुनसान इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड अधिकारी सतनाम सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान सतनाम के साथ मौजूद देशराज पास ही स्थित जलघर से सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर लाए, जिससे घबराकर बदमाश मौके से भाग गए। खुशकिस्मती रही कि बदमाश सतनाम सिंह के हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा और अंगूठी नहीं निकाल सके। घायल सतनाम सिंह को इलाज के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला किया दर्ज घटना की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सतनाम सिंह की शिकायत पर अज्ञात पर बीएनएस की धारा 118 हथियारों से हमला करना आदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सैर करने निकले थे दोनों दोस्त घायल सतनाम सिंह ने बताया कि वे हर रोज की तरह अपने दोस्त देशराज के साथ सैर करने के लिए विद्या नगर से सेक्टर-34 की ओर निकले थे। जब दोनों सुनसान इलाके से गुजर रहे थे, तो देखा कि तीन युवक एक्टिवा पर सड़क किनारे खड़े हैं और उनके चेहरे नकाब से ढके हुए हैं। यह देख देशराज को शक हुआ और उन्होंने युवकों से पूछ लिया कि वे इस तरह नकाब पहनकर वहां क्यों खड़े हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनके किसी साथी से लड़ाई हो गई है और कोई उसे मारकर चला गया है। बातचीत के बाद जैसे ही दोनों आगे बढ़े, तभी आरोपियों ने अचानक पीछे से हमला कर दिया।