अंबाला में लिव इन में रह रही महिला की हत्या:प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, चाकू से हमले के निशान मिले

हरियाणा के अंबाला कैंट क्षेत्र में सोमवार को बोह गांव के पास शिव शक्ति कॉलोनी में लिव-इन में रहने वाली महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सिरसा जिले के रानियां निवासी 34 वर्षीय प्रिया के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार, प्रिया दो बच्चों की मां थी। उसने पति को छोड़कर लगभग आठ महीने पहले बोह गांव निवासी एक युवक के साथ किराये के मकान में रहना शुरू किया था। घटना के समय महिला अपने प्रेमी के साथ ही घर में मौजूद थी। महिला के चेहरे और छाती पर कई जगह चाकू के निशान मिले हैं, जो हत्या की बेरहमी को दर्शाते हैं। सीन ऑफ क्राइम (एफएसएल) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रेमी ने लूट के इरादे से प्रिया की हत्या की योजना बनाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महेश नगर थाना प्रभारी जतिंद्र ने बताया कि मृतका प्रिया सिरसा के रानियां की रहने वाली थी और वह पिछले कुछ समय से अंबाला कैंट में अपने प्रेमी के साथ किराये के मकान में रह रही थी। उन्होंने कहा कि महिला की हत्या की घटना ने इलाके में दहशत फैल गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह वारदात बेहद ही बेरहमी से की गई और आसपास के लोग इसकी चौंकाने वाली स्थिति से स्तब्ध हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि हत्या के समय घर के आसपास किसी की मौजूदगी नहीं थी, घटना देर रात हुई थी। जिससे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से पुलिस इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि हत्या किस इरादे से की गई और घटना में किसी अन्य व्यक्ति का हाथ तो नहीं था। प्रिया के बच्चों की देखभाल फिलहाल उनके ननिहाल में हो रही है। पुलिस ने परिवार को भरोसा दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह और प्रेमी की भूमिका का खुलासा अभी प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वारदात के सभी पहलू सामने आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *