अखिलेश का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड:80 लाख फॉलोअर्स थे; MLA अतुल प्रधान बोले- सरकार जनता के दिलों से दूर कैसे करेगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज से करीब 80 लाख लोग जुड़े थे। अब ये तकनीकी खामी है या कोई और मामला है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। अभी तक इस मामले में मेटा या मेटा इंडिया की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फेसबुक ने कोई वॉर्निंग दी थी या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, सपा नेता और कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। मेरठ की सरधना सीट से विधायक अतुल प्रधान ने कहा, अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बंद करवाकर सरकार उनको जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकती। पेज सर्च करने पर क्या दिख रहा है?
अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सर्च करने पर एक विंडो खुलकर सामने आती है। जिसमें लिखा है- ”यह कंटेंट अभी उपलब्ध नहीं है। आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि इसके ओनर ने इसे केवल लोगों के एक छोटे समूह के साथ शेयर किया है, बदल दिया है कि इसे कौन देख सकता है या इसे हटा दिया गया है।” सपा का X अकाउंट अभी चल रहा है। पार्टी ने पोस्ट लिखकर फेसबुक से 6 सवाल पूछे हैं। प्रवक्ता मनोज काका बोले- मेटा इंडिया गुलाम हो गई
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा- भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरी दुनिया में समाजवाद न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के बड़े पैरोकार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज डिएक्टिवेट करना ये दर्शाता है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता मेटा, मेटा इंडिया की भी अब सरकारों के हाथों गुलाम हो गई है। मेटा से अपील है अखिलेश यादव के पेज यथाशीघ्र एक्टिव किया जाए। लखनऊ नॉर्थ से प्रत्याशी रहीं सपा नेता पूजा शुक्ला ने X पर लिखा, फेसबुक ने अपनी हदें पार कर दीं हैं। उसने अखिलेश यादव जी का आधिकारिक पेज बिना किसी चेतावनी या सूचना के निलंबित कर दिया है। यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है। यह अखिलेश यादव जी हैं, लाखों लोगों की आवाज़! फेसबुक को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए- वह लोकतंत्र को दबा नहीं सकता। समाजवादियों, अब फेसबुक को होश में लाने का समय आ गया है! ऐसा अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक बातचीत में कहा, भारतीय जनता पार्टी के रहते हुए कौन विपक्ष की आवाज सुनेगा। देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता का वेरिफाइड अकाउंट सस्पेंड होना कोई मामूली बात नहीं है। यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है। भाजपा प्रवक्ता बोले- मामले का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ऐसा क्यों हुआ यह तो फेसबुक ही जानकारी दे सकता है। इसका बीजेपी से कोई सरोकार नहीं है। समय समय पर बीजेपी नेताओं के भी अकाउंट भी सस्पेंड हुए हैं या हैक हुए हैं। इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।उन्हें यह देखना चाहिए क्या कोई सामग्री अपलोड हुई जो नियमों का उल्लंघन करती थी? फेसबुक पर अकाउंट क्यों होते हैं ब्लॉक या सस्पेंड —————— यह खबर भी पढ़िए:- योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं:बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। रविकिशन के करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- सांसदजी ने ऑडेमार्स पिगुएट (Audemars Piguet) की घड़ी पहनी थी। यह स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस ब्रांड की शुरुआत ही 24 लाख से होती है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *