संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा में लगातार दूसरे दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस हो रही है। सदन के बाहर मऊ से सपा सांसद राजीव राय ने कहा- केंद्र सरकार सवालों से भागने की कोशिश कर रही है। विदेश मंत्री ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर की बातें करते रहे। अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं, जो खुद ही सब कुछ जानते थे? वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- कांग्रेस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर नेताओं के बीच संसद में कोई मतभेद नहीं है। मेरी राय स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नैतिक जिम्मेदारी लें। सीजफायर किसने कराया, इसका जवाब दें। डोनाल्ड ट्रंप 28 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया। इसका स्पष्टीकरण जरूरी है। पहलगाम में आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर क्या कार्रवाई की गई? संसद के बाहर और अंदर यूपी के सांसदों ने क्या कहा, जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…