अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया आशियाना:आज गृह प्रवेश करेंगे, 72 बिस्वा में बन रहा; 117 सीटों पर नजर

आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नया ठिकाना लगभग तैयार है। आज अखिलेश गृह प्रवेश करेंगे और जनसभा भी करेंगे। इस दौरान 25 हजार से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। इसके लिए कैंपस परिसर में जर्मन हैंगर लगाया गया है। 72 बिस्वा में बन रहे इस आशियाने में अखिलेश का ऑफिस रूम, 3 पर्सनल कमरे, सेक्रेटरी के लिए ऑफिस और समर्थकों के लिए बड़ा हॉल बनाया गया है। जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर अनवरगंज में अखिलेश का यह घर है। अखिलेश अभी तक लखनऊ से मध्यांचल और सैफई से पश्चिमी यूपी की सीटों की मॉनिटरिंग करते थे। ऐसे में पूर्वांचल अछूता रह जाता था। उसी कमी को पूरा करने के लिए अखिलेश ने आजमगढ़ को चुना है। इसके जरिए अखिलेश पूर्वांचल की 117 सीटों को साधेंगे। पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *