बक्सर के चौसा नगर के अखौरीपुर गोला स्थित बजरंग मोड़ पर मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। सड़क पर जमा कीचड़ और फिसलन से आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ गई है। चौसा रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद नीचे की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। धूल-मिट्टी की परत और पानी जमा होने से सड़क पर फिसलन बनी रहती है। यह मार्ग शहर के व्यस्त इलाकों को जोड़ता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को इस रास्ते से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। पिछले सप्ताह फिसलन के कारण एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। इसके अलावा कई साइकिल सवार भी गिरकर चोटिल हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है। साथ ही फिसलन को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की अपील की है।