अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल्ली की युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के युवक पर प्राइवेट फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे हड़पने की शिकायत भी कोतवाली थाने में दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि वह वंदे भारत ट्रेन में काम करती हैं। अजमेर में ड्यूटी के दौरान उत्तर प्रदेश के युवक से मुलाकात हुई थी। युवक ने उसका मोबाइल बंद होने के कारण फोन करने के लिए उससे मोबाइल मांगा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे कॉल किया और कहा कि उसके मोबाइल से उसने उसके एक बॉयफ्रेंड के साथ के प्राइवेट फोटो वीडियो ले लिए हैं। बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया गया। इसके साथ ही उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पैसे भी हड़पता रहा। बोल कुछ दिनों बाद उसके प्राइवेट फोटो वीडियो ग्रुप में शेयर कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।