अफगान विदेश मंत्री बोले- भारत से व्यापार दोबारा होगा शुरू:अमृतसर के लिए उड़ानें बढ़ाने पर समझौता; ये फैसला पंजाब के लिए गेमचेंजर साबित होगा

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की बात कही है। नई दिल्ली में FICCI के कार्यक्रम में भारतीय उद्योग जगत के नेताओं से बातचीत के दौरान ये ऐलान किया। जिसमें अमृतसर और अफगानिस्तान के काबुल के बीच डायरेक्ट उड़ानों की शुरुआत जल्द की जाएगी। इस मंच की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने की। डॉ. साहनी ने कहा है कि यह ऐतिहासिक कदम पंजाब के उद्योग और व्यापार के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। अमृतसर की रणनीतिक स्थिति और सीमावर्ती व्यापार गलियारों की निकटता भारत-अफगानिस्तान के बीच सुरक्षित और तीव्र एयरब्रिज बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे किसानों, व्यापारियों और MSMEs को विशेष लाभ मिलेगा—खास तौर पर कृषि उत्पाद, ड्राई फ्रूट्स, ताजे फल, हस्तशिल्प और फार्मा उत्पादों के लिए। पाकिस्तान को दिया जवाब डॉ. साहनी ने कहा कि सबसे बड़ा गेमचेंजर यह है कि अफगान विदेश मंत्री और भारत सरकार ने डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने पर सहमति दे दी है। पाकिस्तान वाघा-अटारी लैंड रूट खोलने की अनुमति नहीं दे रहा और अफगानी ट्रक चालकों को यहां नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में यह व्यवस्था दोनों देशों के बीच व्यापार और आवागमन के लिए नया रास्ता बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *