अफेयर के शक में युवक-महिला को खंभे से बांधकर पीटा,वीडियो:पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार; भीड़ बनी रही तमाशबीन

अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कुछ दबंगों ने प्रेम-प्रसंग के शक में एक युवक और महिला को बिजली के खंभे और रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी पीड़ितों को बचाने की कोशिश नहीं की। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार-पांच लोग युवक को बिजली के खंभे से और महिला को मोटी रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा पुलिस हरकत में आई। पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर 10-11 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी भरगामा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है। जांच में जुटी पुलिस अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी गांव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शादीशुदा महिला और पुरुष की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही थी। जांच में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। अब तक 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है, जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *