अबोहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:राशन कार्ड काटे जाने का विरोध, एसडीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

फाजिल्का में अबोहर में मंगलवार को गरीब लोगों के राशन कार्ड रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन कियाव्। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला सीनियर उप-प्रधान सुधीर भादू के नेतृत्व में एसडीएम से मिला। उन्होंने राशन कार्ड काटे जाने विरोध में पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। सुधीर भादू ने बताया कि राशन कार्ड हर पांच साल में रिवाइज किए जाते हैं। साल 2022 में कांग्रेस सरकार के समय अबोहर में 25,800 से बढ़कर 30,842 राशन कार्ड हो गए थे। इनमें पारिवारिक सदस्यों की संख्या 1,02,105 से बढ़कर 1,20,100 हो गई थी। इसी तरह हल्का बल्लूआना में कार्डों की संख्या 38,750 से बढ़कर 46,420 हो गई थी। कांग्रेस नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अबोहर हलके में 1,100 से 1,200 और हलका बल्लूआना में करीब 4,500 राशन कार्ड काट दिए गए हैं। सदस्यों की संख्या 1,80,510 से घटकर 1,73,410 रह गई है। भादू ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से इनकी संख्या बढ़नी चाहिए थी। कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने सरकार से काटे गए कार्डों को बहाल करने की मांग की है। भादू ने चेतावनी दी कि अगर जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाए गए तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ मिलकर संघर्ष करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *