अबोहर उपमंडल के गांव बजीतपुर कट्टियांवाली निवासी एक राजमिस्त्री की बुधवार रात ट्राले की टक्कर से मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, गांव बजीतपुर कट्टियांवाली निवासी 32 वर्षीय जगदीश उर्फ बबलू चिनाई का काम करता था। वह गांव कुहाडिांवाली से काम खत्म कर अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया गांव झूमियांवाली के पास उसकी बाइक की एक ट्राले से टक्कर हो गई। इस हादसे में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। थाना खुईखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।