फाजिल्का जिले में अबोहर हलका बल्लुआना के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से रेप कर उसे गर्भवती बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। परिजनों ने दोनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, बल्लुआना हलके के एक गांव में करीब 12 वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों ने कथित तौर पर झांसे में लेकर रेप किया। यह मामला तब सामने आया जब लड़की करीब 7 माह की गर्भवती हो गई। इसके बाद घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। परिवार के सदस्यों के अनुसार, पुलिस ने वीरवार सुबह मामले में शामिल दोनों युवकों को हिरासत में लिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबाव में मुख्य आरोपी को छोड़ दिया और केवल मनदीप सिंह नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पीड़िता का अबोहर के सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। डरा- धमकाकर बनाए जबरन संबंध पीड़िता ने बताया कि गांव के दोनों युवकों ने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ संबंध बनाए थे और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थीं। इस संबंध में फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि दोनों युवकों के डीएनए टेस्ट करवाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायाधीश के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें पीड़िता ने दोनों युवकों का नाम लिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को नामजद किया है। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि दूसरे युवक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय व सुरक्षा प्रदान की जाएगी।