फाजिल्का के अबोहर के रुहेडियांवाली गांव के पास पराली की गांठों से लदे एक ट्राले में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्राला मालिक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ट्राला मालिक ने बताया कि वह पंजाब सरकार की अपील का पालन करते हुए खेतों से पराली की गांठे बनाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा था, ताकि खेतों में आग लगाने से बचा जा सके। शॉर्ट सर्किट से पराली की गांठों में लगी आग जानकारी के अनुसार, पराली की गांठों से लदा यह ट्राला गांव रुहेडियांवाली से गुजर रहा था। अचानक सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों के संपर्क में आने से इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और पराली की गांठों में आग लग गई। गांव के बीचों-बीच गुरुद्वारा साहिब और मंदिर के पास आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान गांव के लोग भी अपने स्तर पर आग बुझाने में मदद करते दिखाई दिए। पराली की गांठों में आग लगने से किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग दोहराई है।