अबोहर में शोरूम कर्मचारी पर चाकुओं से हमला:हमलावरों ने 10 बार किया वार, फरीदकोट रेफर; पुलिस के न पहुंचने पर परिजनों में रोष

फाजिल्का में अबोहर के आर्य नगरी में एक युवक पर तीन-चार लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। घटना रविवार रात की है। घायल युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है। वह स्थानीय बाजार की गली नंबर 11 में स्थित एक शोरूम में काम करता है। जानकारी के अनुसार अरमान रात करीब 8 बजे काम से निकला था। उसने परिवार को बताया था कि वह जल्द घर लौट आएगा। रात 10 बजे मोहल्ले के चौक पर कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावर उसे घायल कर मौके से फरार हो गए। लोगों ने बेहोश पड़े देखा मोहल्ले के लोगों ने बेहोश पड़े अरमान को देखा। उन्होंने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टर प्रिया ने बताया कि युवक के शरीर पर 10 जगह चोट के निशान हैं। गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। इलाके का ही एक युवक हमलावरों में शामिल परिजनों का कहना है कि अरमान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, इलाके का ही एक युवक कुछ अन्य लोगों के साथ इस हमले में शामिल था। घटना के एक घंटे बाद तक सिटी-2 पुलिस का कोई कर्मचारी न तो अस्पताल पहुंचा और न ही घटनास्थल का मुआयना किया। इससे पीड़ित के परिजनों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *