अबोहर के दुंतारांवाली गांव के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से दो भाइयों की बाइकों की आपस टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि दो मासूम बच्चे और अन्य लोग बाल-बाल बच गए। ये सभी लोग गांव बादल से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, ढाणी विशेषरनाथ निवासी मोहन अपनी बाइक पर पत्नी कविता और बहन गीता लेकर जा रहा था। जबकि दूसरी पर मोहन का भाई फकीर, उसकी पत्नी रीना और उनके दो बच्चे अंशिका (लगभग 3 साल) व अंश (1 साल) सवार थे। दुंतारांवाली गांव के पास आगे चल रहे मोहन की बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। पीछे से टकराई भाई की बाइक उससे बचने के लिए मोहन ने अपनी बाइक को ब्रेक लगाई तो चेन उतर गई। इतने में पीछे आ रही उसके भाई फकीर की बाइक उसकी बाइक से टकरा गई। टक्कर के कारण कविता और रीना सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गईं। गनीमत रही कि छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए। महिला के सिर में गंभीर चोट वहां मौजूद लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और घायलों को सड़क से हटाया। उनकी सूचना पर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पहुंची। उसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, कविता के सिर में चोट आई है और उसे सिटी स्कैन के लिए रेफर किया जाएगा।