पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को एक अज्ञात युवक ने फोन कर धमकी दी कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। फोन कॉल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने जांच की शुरू
अमृतसर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को शुरू कर दिया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट के अंदर तैनात सीआईएसएफ भी अलर्ट है।