अमृतसर की महिला से चंडीगढ़ में लूट:सोने की चूड़ियां छीनी, हाथ से खून निकला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

अमृतसर से चंडीगढ़ आई महिला से स्नैचिंग का मामला सामने आया है। सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास दो महिलाओं ने उसकी सोने की चूड़ियां छीन लीं और फरार हो गईं। महिला के हाथ से जब खून निकला, तब उसे पता चला कि उससे स्नैचिंग हो गई है। मामले के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी महिला की उम्र 60 साल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा। ऐसे हुई स्नैचिंग की वारदात पीड़ित महिला ने बताया कि वह मजीठा रोड, अमृतसर की रहने वाली है। 23 दिसंबर को वह सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास खड़ी थी। इस दौरान दो महिलाएं आईं, जिन्होंने उसकी सोने की चूड़ियां छीन लीं और फरार हो गईं। महिला ने आरोपी महिलाओं का पीछा भी किया,लेकिन वे भागने में कामयाब रहीं। इसके बाद महिला ने तुरंत सेक्टर-36 पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी, जिसके बाद संगरूर निवासी एक महिला को काबू कर लिया गया। आरोपी महिला को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। BSNL कर्मी से हुई थी स्नैचिंग पुलिस के मुताबिक यह एक शातिर गिरोह है, जो अकेली महिलाओं को निशाना बनाता है। कई बार लिफ्ट देने के बहाने लोगों को अपने जाल में फंसाता है। इससे पहले भी इसी तरह बीएसएनएल के एक रिटायर्ड मुलाजिम से बस में चढ़ते समय सोने का कड़ा छीना गया था। इस दौरान वह व्यक्ति घायल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *