अमृतसर से आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर पर मजाकिया स्टाइल में निशाना साधा है। उन्होंने कहा सिद्धू जोड़े के बयान लगातार बदलते रहते हैं। उनका हाल ये है कि रात को राजनीति छोड़ देते हैं और सुबह फिर से सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पूरे कार्यकाल में सिद्धू जोड़े ने ऐसा कौन सा काम किया, जो आम जनता के लिए उल्लेखनीय हो। जीवनजोत यहीं नहीं रुकी। उन्होंने सिद्धू जोड़े की राजनीतिक गतिविधियों और स्थायित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता अब उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है। विधायक जीवनजोत कौर ने ये बातें क्षेत्रीय मंडी के निरीक्षण के दौरान कही। जीवनजोत का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है। बता दें कि पिछले कुछ दिनाें से पंजाब की राजनीति में नवजोत कौर सिद्धू ने यह बयान देकर हलचल मचा दी थी कि CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है। इसी बयान के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, इसके बाद नवजोत कौर ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया, लेकिन विपक्ष लगातार अब भी उन पर हमलावर है। नवजोत कौर के 4 बयान, जिसने कांग्रेस में हड़कंप मचाया… सुबह यूटर्न लिया, दोपहर तक नया बयान दागा
ससे पहले CM कुर्सी के लिए 500 करोड़ की अटैची देने के बयान पर बवाल मचते देखकर नवजोत कौर ने सोमवार की सुबह यूटर्न ले लिया था। नवजोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं यह देखकर हैरान हूं कि हमारे सीधे-साधे बयान को कैसे गलत मोड़ दिया गया। मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा बन सकते हैं, तो मैंने कहा था कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के बदले देने के लिए कोई पैसा नहीं है। ध्यान से सुनें। हालांकि अपनी इस पोस्ट के चंद घंटे बाद ही उन्होंने नया बयान दागकर सबको हैरान कर दिया। नवजोत कौर सिद्धू की सफाई वाली पोस्ट… यहां जानिए सिद्धू फैमिली की बयानबाजी पर अब तक किसने क्या-क्या कहा… जाखड़ ने कहा था- 350 करोड़ देकर CM कुर्सी ली
नवजोत कौर के बयान के बाद पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कल, रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कांग्रेस में एक मुख्यमंत्री ने 350 करोड़ रुपए देकर CM की कुर्सी ली थी। कांग्रेस ने डाकू बैठाए हैं। जिस बीबा जी ने कहा था कि पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, जिसने 300 से 500 करोड़ लिए, सब कांग्रेस में बैठे हैं। रंधावा बोले- आपके पति कितने रुपए देकर मंत्री बने
नवजोत कौर के पैसे देकर मंत्री बनने से जुड़े दावे का जवाब देते हुए पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा सिद्धू और उनके पिता तक पहुंच गए। रंधावा ने नवजोत कौर से पूछा- आपके पति ने कांग्रेस सरकार में नंबर टू मिनिस्टर बनने के लिए कितने रुपए दिए? पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के लिए कितने रुपए दिए? सिद्धू के पिता भी पंजाब में एडवोकेट जनरल (AG) बने थे। क्या वो भी पैसे देकर बने?