अमृतसर पुलिस ने किया 2 बदमाशों का एनकाउंटर:हरियाणा से पकड़ कर लाए थे, छिपाए हथियारों से किया फायर; गैंगस्टर जीवन से जुड़े

पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपनी पुरानी जगह छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचें। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों आरोपियों ने अगस्त माह में अमृतसर में ही गोलीबारी की थी। तब आरोपी फरार हो गए थे, इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के करनाल से आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों का संबंध पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी से है। माना जा रहा है कि वे इसी गिरोह के लिए इलाके में सक्रिय थे। पहले भी कई वारदात में पहले भी शामिल रह चुके हैं। अब जानिए अमृतसर में पहले कब गोलीबारी की
अमृतसर के रामदास क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने एक वेल्डिंग की दुकान पर फायरिंग की थी। कुरालिया गांव निवासी शिकायतकर्ता हरसिमरन सिंह ने बताया था कि वह खेती-किसानी करते हैं। 22 अगस्त को वे कंवलजीत सिंह की वेल्डिंग दुकान पर मौजूद थे। तभी बाइक सवार 2 युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सिलसिलेवार जानिए कैसे हुई मुठभेड़… डीएसपी बोले- कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता
अमृतसर देहात पुलिस के डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कौन है गैंगस्टर जीवन, जिससे जुड़े दोनों के तार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों का संबंध पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी से है। दोनों गिरोह में सक्रिय थे और कई वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके हैं। वहीं, जीवन फौजी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।
गैंगस्टर जीवन फौजी उर्फ स्वर्ण सिंह, पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में जीवन का नाम एक वांछित आतंकी और भगोड़े सैनिक के रूप में दर्ज है। पुलिस डोजियर के अनुसार, उसके खिलाफ पंजाब में 12 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। इनमें से कई मामले ग्रेनेड हमलों, आतंकी गतिविधियों, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, वह पंजाब में 7 ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा है, जिनमें से एक अजनाला इलाके में हुआ था। उस पर आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नेटवर्क के लिए काम करने का भी आरोप है। पुलिस ने उसके “टॉप ब्रैकेट टेररिस्ट” की श्रेणी में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *