अमृतसर के गुमटाला बाइपास गांव में आज (शुक्रवार को) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पहुंचे, जहां उन्होंने जिला शहरी अकाली दल के प्रधान सुरजीत सिंह पहलवान के निवास पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने दावा किया कि वह तरनतारन उपचुनाव में मजबूत स्थिति में है। मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि पंजाब सरकार खडूर साहिब से विधायक को सजा होने के बावजूद निलंबित नहीं कर रही है, क्योंकि सरकार पंथक हलकों में अकाली दल की बढ़ती पकड़ से डर रही है। सरकारी योजनाओं पर भी साधा निशाना सुखबीर बादल ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उन बिजली ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन कर रही है, जिन्हें पिछली अकाली सरकार के दौरान लगाया गया था। उन्होंने कहा, “पहली बार देखा है कि सरकार पुरानी सरकार के लगाए ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन करके अपनी वाहवाही लूट रही है।” बंदी सिंहों की रिहाई की मांग दोहराई बलवंत सिंह राजोआणा के मुद्दे पर बोलते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि जिन ‘बंदी सिंहों’ की सजाएं पूरी हो चुकी हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “बलवंत सिंह राजोआना को फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने उनकी सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की थी। अब जब उनकी सजा पूरी हो चुकी है, तो उन्हें भी रिहा किया जाना चाहिए।”