अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार सुबह एक वकील पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पीड़ित की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित साजिश का लग रहा है। घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच जंडियाला गुरु ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे। आज कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें इसकी आशंका भी नहीं थी, घटना के बाद उनकी कार आगे बंद दुकानों के साथ टकरा गई। कारण अभी वे नहीं बता सकते, क्योंकि अभी तक उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। जांच में जुटी पुलिस फिलहाल गोली चलाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न ही फिरौती से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही जंडियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द आरोपी होंगे अरेस्ट जंडियाला के डीएसपी रवींद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वकील लखविंदर सिंह के बयान के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।