अमृतसर में गैंगस्टर का एनकाउंटर:घर में छिपा था, घिरता देख फायरिंग शुरू की; पुलिस ने मारी गोली, बंबीहा गैंग का गुर्गा

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गैंगस्टर का एनकाउंटर किया गया। गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और अमृतसर रूरल पुलिस ने मिलकर की है। मौके पर गैंगस्टर से .30 बोर पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में किसी बड़ी वारदात के लिए किया जाना था। जसबीर सिंह उर्फ लल्ला विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट और बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य है। घर में छिपा हुआ था गैंगस्टर जसबीर
पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर जसबीर सिंह अमृतसर जिले के वडाला भिट्टेवढ़ गांव के एक घर में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही AGTF और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मिलकर इलाके को घेर लिया। पुलिस के घर में एंट्री करते ही जसबीर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर चली गोलीबारी के बाद लल्ला को गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। गैंगस्टर कई मामलों में वांटेड
शुरुआती जानकारी के अनुसार जसबीर सिंह को विदेश में बैठे हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। उसे विरोधी गैंगों के सदस्यों को निशाना बनाने को कहा जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लल्ला कई गंभीर मामलों में वांटेड था, जिनमें हत्या, पुलिस कर्मियों पर हमला और गैंगवार की साजिश शामिल हैं। काफी समय से थी AGTF की गिरोह पर नजर
AGTF के अधिकारियों ने बताया कि लल्ला लंबे समय से बंबीहा गैंग और हैप्पी जट्ट गिरोह के लिए काम कर रहा था। वह पंजाब में गिरोह के नेटवर्क को सक्रिय रखने और विरोधी गैंगों पर हमले की साजिश में अहम भूमिका निभा रहा था। गैंगस्टरों के बढ़ते नेटवर्क को खत्म करने के कदम
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा-“पंजाब पुलिस और एजीटीएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन राज्य में गैंगस्टरों के बढ़ते नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। जसबीर सिंह उर्फ लल्ला न सिर्फ बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था, बल्कि विदेश में बैठे अपराधियों के इशारों पर काम कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *