अमृतसर के गांव चक्क मिश्री खां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक से शादी कर युवती ने न केवल लाखों रुपए ठग लिए, बल्कि शादी के कुछ महीनों बाद उसे छोड़कर कनाडा जाकर रिश्ता भी तोड़ दिया। सुरजपाल सिंह ने बताया कि उसकी शादी 7 जनवरी 2022 को रमनदीप कौर से हुई थी। दोनों की कोर्ट मैरिज के साथ-साथ गुरुद्वारे में भी विवाह संपन्न हुआ था। शादी का मकसद यही था कि दोनों पति-पत्नी विदेश साथ-साथ जाए। सुरजपाल के अनुसार, शादी के एक महीने बाद ही रमनदीप यह कहकर अपने मायके चली गई कि एजेंट उनके घर के पास ही रहता है, जो विदेश भेजने का सारा काम करवाएगा। उसने बताया कि उसने 11 लाख 30 हजार रुपए दिए हैं। इस लेन-देन से जुड़ी बैंक स्टेटमेंट सुरजपाल ने पुलिस को भी सौंप दी है। छल से विदेश भेज दी गई पत्नी सुरजपाल का कहना है कि उसे बिना बताए ही उसकी पत्नी को अकेले ही कनाडा भेज दिया गया। जब उसने ससुराल वालों से पूछा कि रमनदीप कहां है, तो जवाब मिला—हमने उसे विदेश भेज दिया है, अब तू जो करना है कर ले, हमने जो करना था कर लिया। पीड़ित का कहना है कि दोनों का आपसी समझौता था कि वे एक साथ विदेश जाएंगे, लेकिन लड़की के परिवार ने विश्वासघात करते हुए उसे अकेले ही भेज दिया और फिर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने नहीं की सुनवाई, हाईकोर्ट जाना पड़ा परिवार ने कई बार स्थानीय पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुरजपाल का आरोप है कि रमनदीप कौर की बहन सुमनदीप कौर के पुलिस विभाग से जुड़े होने के कारण मामला दबा दिया गया। आखिरकार, परिवार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित की मांग सुरजपाल सिंह ने पुलिस को दस्तावेज सौंपकर आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार का मेहनत से कमाया पैसा वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में निष्पक्षता से जांच करे।