अमृतसर के शिवाला फाटक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सुनियार की दुकान पर एक युवक ने सुनियारे पर गन तान दी। पूरी घटना दुकान पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी सुनियारे के माथे पर पिस्तौल तानता है और गाली-गलौच करता है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित सुनियारा विनय ने बताया कि उसका किसी लड़की से पैसों का लेन-देन था। लड़की खुद पैसे लौटाने के लिए दुकान पर आने वाली थी। लेकिन उसी दौरान लड़की का भाई अचानक दुकान पर आया और बिना किसी बातचीत के गाली-गलौच शुरू कर दी। माथे पर तानी गन विनय ने कहा, उसने मेरे माथे पर गन तान दी। अगर वो गन चल जाती, तो शायद मैं आज जिंदा नहीं होता। विनय ने बताया कि युवक जब दुकान से बाहर गया तो उस के बाद भी लगातार मां-बहन की गालियां देता रहा। डर के माहौल मैंने तुरंत दुकान बंद की और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। CCTV फुटेज पुलिस ने जब्त किया, कानूनी कार्रवाई जारी मौके पर पहुंची एएसआई वर्षा सिंह ने बताया, हमें 112 नंबर पर कॉल मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीनियर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।