पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के अंतर्गत, युवाओं को रोजगार देने और उन्हें स्व:रोजगार के योग्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर की ओर से एक विशेष रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 15 अक्तूबर को, जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड फ्लोर, कचहरी चौक के पास सुबह 9 बजे जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें शामिल हैं: सेल्स मैनेजर, अप्रेंटिस, फील्ड ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती यह कंपनियां सेल्स मैनेजर, अप्रेंटिस, फील्ड ऑफिसर आदि पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेंगी। इस रोजगार कैंप में भाग लेने के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई. या किसी भी अन्य डिप्लोमा धारक तथा योग्य उम्मीदवार आमंत्रित हैं। वेतन कंपनियों द्वारा ₹12,000 से ₹26,000 प्रति माह तक प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर के हेल्पलाइन नंबर 99157-89068 पर संपर्क करें।