पंजाब के अमृतसर में बेटे, बहू और पत्नी को गोलियां मारने वाले डीएसपी को आज शनिवार कोर्ट में पेश किया गया। अमृतसर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद डीएसपी तरसेम सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच पारिवारिक तौर पर ही कर रही है। पुलिस की तरफ से कोर्ट में सात दिन के रिमांड की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी तरसेम सिंह को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब उसे सोमवार दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में अगर कोई और भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दवा लेने आए थे, ईएसआई अस्पताल के बाहर हुई थी घटना जांच अधिकारी ने बताया कि ये घटना ईएसआई अस्पताल के बाहर घटी थी। मरने वाला बचित्र सिंह अपनी मां जगीर कौर और पत्नी को लेकर गुरु नानक देव अस्पताल दवा लेने आए थे। ईएसआई अस्पताल के बाहर इनकी मुलाकात तरसेम सिंह से हुई। तरसेम सिंह ने दो शादियां कर रखी हैं। जगीर कौर पहली पत्नी है और प्रॉपर्टी को लेकर इनका विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में है। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई और तरसेम सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीनों पर गोलियां चला दी। जगीर कौर की हालत अभी भी गंभीर जगीर कौर का इलाज गुरु नानक देव अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हे। जगीर कौर के गले पर गोली लगी है और उसे आईसीयू में रखा गया है। जबकि बहू की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस की तरफ से अब तरसेम सिंह को सोमवार दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।