अमृतसर में 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार:8 पिस्टल और मैगजीन बरामद; सीमापार से मंगवाते थे, 2 तरनतारन के रहने वाले

पंजाब की अमृतसर पुलिस और BSF ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सरहद पार से चलने वाले हथियार तस्कर गिरोह पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 तस्करों को काबू किया है। उनके पास से 8 पिस्टल (5 .30 कैलिबर और 3 9 मिमी कैलिबर) और मैगजीन जब्त की गईं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डालकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। आरोपी तरनतारन और अमृतसर के रहने वाले पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी अमृतसर और तरनतारन के इलाकों के निवासी हैं। इनमें लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी डांडे, अमृतसर, और आकाशदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी कसेल, तरनतारन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। अक्तूबर तक आएगी एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी पुलिस ने सरहद पार से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियारों और नशा तस्करी को रोकने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। पंजाब सरकार की तरफ से जल्दी एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी खरीदी जाएगी। इसके लिए कंपनियों से ट्रायल लिया गया है। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक यह सिस्टम पंजाब पुलिस के पास आ जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान से आने वाली खेप को आसानी से रोका जा सकेगा। दूसरी तरफ, सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इसमें नशा तस्करी में शामिल लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *