अमृतसर में IPS सुसाइड केस में इंसाफ की मांग:कांग्रेस का कैंडल मार्च, कहा- जातिगत भेदभाव-अत्याचार के खिलाफ समाज चुप नहीं बैठेगा

अमृतसर में कांग्रेस के शहरी प्रधान अश्वनी पप्पू के नेतृत्व में सोमवार (13 अक्टूबर) शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च हरियाणा के दलित IPS अधिकारी पूरन कुमार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर निकाला गया। इस दौरान अश्वनी पप्पू ने कहा कि यह शांतिपूर्ण कैंडल मार्च जातिगत भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ एक सशक्त संदेश है कि समाज अब चुप नहीं बैठेगा। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए हरियाणा सरकार से अपील करती है कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जिन लोगों के नामों का उल्लेख है, उनके खिलाफ तुरंत, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए। ADGP की आत्महत्या बेहद दुखद और चिंताजनक कांग्रेस नेता अश्विनी पप्पू ने कहा कि ADGP की आत्महत्या बेहद दुखद और चिंता जनक है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अगर ये कदम उठाया है तो यह साफ दर्शाता है कि उन्हें अपने सीनियर अफसरों से मानसिक प्रताड़ना मिल रही थी। इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला यह न्याय व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। हम सिर्फ पंजाब और हरियाणा तक सीमित नहीं रहेंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे भारत में आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि अगर ADGP के परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी पूरे भारत में आंदोलन करेगी। आज का कैंडल मार्च सिर्फ एक शुरुआत है। हम हर मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे। कांग्रेस पार्टी ADGP के परिवार के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। ये सिर्फ एक अधिकारी का नहीं, बल्कि हर ईमानदार अफसर की लड़ाई है, और इसे हम अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे। दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए किसी भी दोषी को, चाहे वह कितना भी बड़ा पदाधिकारी क्यों न हो, बख्शा नहीं जाना चाहिए। यह लड़ाई केवल पूरन कुमार के लिए नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों की आवाज है जो रोज जातीय भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का सामना करते हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस दुखद घटना को एक चेतावनी की तरह ले और आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए संवेदनशीलता और ईमानदारी से कार्य करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *