अमृतसर के हल्का बाबा बकाला क्षेत्र के तहत आते गांव रईया के पास सोमवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह कार्रवाई उस हत्याकांड से जुड़ी थी, जिसमें पिछले दिनों धूलका गांव में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या 50 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर की गई थी। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। गुप्त सूचना मिली कि दो बदमाश रईया नहर के पास देखा गया हैं। इस पर पुलिस ने नाका लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने बाइक से भागने लगा और पीछे मुड़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इलाज के दौरान मौत DIG संदीप गोयल ने बताया जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। फायरिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा बिल्ला के रूप में हुई है, जो तरनतारन का निवासी था। इस कार्रवाई में दूसरा बदमाश आज ही गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक अमृतसर के कृष्णा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। एक पुलिसकर्मी भी झड़प में घायल हुआ।