अमृतसर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत:बाइक सवारों को 100 फीट दूर तक घसीटती ले गई मिनी बस, मौके पर तोड़ा दम

पंजाब के अमृतसर में मजीठा की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा नाग कलां गांव के बस अड्डे के करीब पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब तेज रफ्तार मिनी बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई मेजर सिंह पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 100 फीट दूर तक घसीटती ले गई बस मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (23 वर्ष) पुत्र ललन राम और अभि कुमार (24 वर्ष) पुत्र मीता, निवासी इंदिरा कॉलोनी, वेरका, अमृतसर के रूप में हुई है। मृतक दोनों युवक दिहाड़ीदार मजदूर बताए जा रहे हैं, जो वेरका क्षेत्र में निजी दुकानों पर काम करते थे। दोनों युवक अपनी नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृतसर से मजीठा की ओर जा रहे थे। जब वे नाग कलां गांव के बस अड्डे के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बस उन्हें लगभग 100 फीट तक घसीटती हुई ले गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सवारी की लालच में रफ्तार में चला रहे थे बसें नाग कलां गांव के निवासी और वाल्मीकि सुधार सभा के प्रांतीय नेता प्रभजीत सिंह नाग नवे ने बताया कि हादसे के समय दो मिनी बसें अमृतसर से मजीठा की ओर जा रही थीं। सवारी बटोरने की होड़ में दोनों बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान एक मिनी बस ने नियंत्रण खो दिया और सामने अपनी लेन पर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग गांववासियों ने कहा कि मिनी बसें और अन्य हैवी वाहन इस सड़क पर तेज रफ्तार में लापरवाही से चलते हैं, जबकि सड़क विभाग ने इस स्थान पर गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की हुई है। गांव के घर सड़क के बिल्कुल किनारे बने हैं और पास ही बस अड्डा भी है, लेकिन इसके बावजूद चालक नियमों की अनदेखी करते हुए तेज़ रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। प्रभजीत सिंह और अन्य ग्रामीणों ने सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों और बस मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मिनी बसों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *