अमृतसर से इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरफ्तार:6 पिस्तौल, 11 मैगजीन और कारतूस बरामद, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमरबीर सिंह उर्फ अमर, निवासी डेहरीवाल, थाना तरसिक्का, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, 30 बोर, 91 जिंदा कारतूस(30 बोर) और 9 एमएम की 20 जिंदा कारतूस(9mm) बरामद किए हैं। प्राथमिक जांच में हुआ बड़ा खुलासा DGP पंजाब गौरव यादव मुताबिक आरोपी हाल ही में कनाडा से वापस आया है और पाकिस्तान में मौजूद तस्करों के संपर्क में था। यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक संगठित तस्करी रैकेट की ओर इशारा करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। जांच का उद्देश्य अन्य सहयोगियों की पहचान करना, इस नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक का पता लगाना, और पूरे गिरोह को जड़ से खत्म करना है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। पहले भी खुल चुकी पाकिस्तान से हथियार तस्करी की पोल तीन दिन पहले अमृतसर में इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरफ्तार हुए थे पंजाब पुलिस के अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दो दिन पहले पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश उर्फ आशू मसीह, अंग्रेज सिंह और अर्शदीप सिंह के तौर पर हुई थी। ये तीनों जिला तरनतारन के रहने वाले थे, जो सरहद पार से हथियार मंगवाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल आठ पिस्तौल बरामद की थी, जिनमें 3 पिस्तौल 9एमएम बोर की और 5 पिस्तौल 30 बोर की शामिल थी। साथ ही सभी के मैगजीन भी जब्त किए गए थे। पाकिस्तानी हथियार तस्कर के संपर्क में था आरोपी शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित एक हथियार तस्कर के संपर्क में था। आरोपियों की मांग पर पाक तस्कर हथियारों की खेप भेजता था। यह खेप तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव मारी कंबो के इलाके से भारत में लाई जाती थी। महेश उर्फ आशू मसीह और अंग्रेज सिंह पहले से ही थाना एसएसओसी अमृतसर में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *