अयोध्या में एक हजार साल चमकता रहेगा राम दरबार:मूर्तिकार बोले- बजरंगबली ने सपने में आकर रामकाज कराया; VIDEO में प्राण-प्रतिष्ठा देखिए

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 498 दिन बाद गुरुवार को भगवान राम सिंहासन पर विराजे। साथ में माता सीता, तीनों भाई और हनुमान की मूर्तियां हैं। सूरत के कारोबारी हीरे के आभूषण दान किए। मूर्तियों को जयपुर में तैयार किया गया है। दावा है कि मूर्तियां एक हजार साल तक सुरक्षित रहेंगी। साल-दर-साल चमक बढ़ती जाएगी। मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय ने कहा, प्रभु बजरंगबली ने उनसे राम दरबार का भव्य स्वरूप तैयार कराया है। VIDEO में राम दरबार के बारे में जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *