अवैध खनन पर भाजपा-कांग्रेस ने सवाल उठाए तो हुई कार्रवाई:​​​​​​​एक ही रात में 20 FIR, 15 गिरफ्तार, प्रताप बाजवा और विनीत जोशी ने उठाया था मुद्दा

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उठाए गए मुद्दे के बाद पंजाब पुलिस ने अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ही रात में संयुक्त आप्रेशन चलाकर कई जगहों पर छापेमारी की है और 20 FIR दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यही नहीं पुलिस ने जेसीबी, 14 लोडेड टिप्पर और 3 ट्रालियों रेत की भरी हुई बरामद की हैं। बता दें कि विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मोहाली में पत्रकारवार्ता कर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जाने का ऐलान किया था, जबकि भाजपा नेता विनीत जोशी की तरफ से भी खनन वाली जगह पर जाकर फोटो और वीडियो जारी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। तीन थानों की पुलिस ने चलाया अभियान SAS नगर मोहाली पुलिस ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26-27 मध्य रात को विशेष अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की गई और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान सोहाना, माजरी और डेरा बस्सी पुलिस थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी की गई। अवैध खनन में शामिल अपराधियों के खिलाफ 20 FIR दर्ज की गईं। मौके पर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से 1 JCB मशीन, 14 लोडेड टिप्पर्स, 2 लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की हैं। खनन विभाग ने डंपिंग साइटों से जब्त किए गए अवैध खनिज का मूल्यांकन किया है और इसके बाद आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा, क्रशर मालिकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी नोटिस दिए गए हैं। SSP की निगरानी में चला अभियान, एसपी, डीएसपी भी शामिल इस अभियान का नेतृत्व SSP एसएएस नगर ने किया, इसके अलावा 3 SP, 4 DSP, 7 SHO और 250 पुलिस मुलाजिमों को इस काम में लगाया गया था। पुलिस मुलाजिमों को बिना पुलिस की कार्रवाई की वजह बताए एकत्र किया गया था और कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *