भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम अमृतसर ने फैसला लिया है कि शहर में अनधिकृत पानी और सीवरेज कनेक्शनों को नियमित करने के लिए अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे। शुक्रवार को निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । मीटिंग में सामने आया कि निगम क्षेत्र में काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने नगर निगम से मंजूरी लिए बिना ही अपने घरों में पानी और सीवरेज के कनेक्शन ले रखे हैं। इससे निगम को न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि सरकारी रिकॉर्ड भी अधूरा रह गया है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोनल स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को अपने कनेक्शन नियमित करवाने का मौका दिया जाए। इन कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट के फार्म भी भरे जाएंगे । अगर किसी ने अपने अनधिकृत कनेक्शन को तय समय में नियमित नहीं करवाया, तो उसके खिलाफ पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नोटिस जारी होंगे।