आईएमए ने वर्ल्ड आईवीएफ डे मनाया

आईवीएफ प्रक्रिया के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को याद करते हुए डॉक्टर्स ने शुक्रवार को उत्सव मनाया। यह प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों में प्रजनन की उपयुक्तता का पता लगाने में मदद करती है ताकि उनके परिवार के विस्तार की संभावना सुनिश्चित की जा सके। यह विशेष प्रक्रिया आज के समय में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि लोग या तो अपने शारीरिक स्वास्थ्य में आई कमी को देर से पहचान पाते हैं, या फिर कई बार सामाजिक कलंक की भावना के कारण स्वयं आगे नहीं आते। डॉ. एस.पी.एस. ग्रोवर, डॉ. हरनीत ग्रोवर और डॉ. पुनीत पाल सिंह ग्रोवर ने भी ने कहा कि जो संतान प्राप्ति में असमर्थ हैं और पुरुष या महिला, दोनों में से किसी एक में समस्या हो सकती है, इसलिए दोनों की जांच आवश्यक है। रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट की अध्यक्ष डॉ. पूजा कपूर ने निःसंतान दंपतियों में टेस्ट ट्यूब बेबी/ आईवीएफ की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया । आईएमए अध्यक्ष डॉ. एम.एस. भुटानी ने सत्र का समापन किया और डॉ. हरनीत कौर ग्रोवर द्वारा किए जा रहे नैतिक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. नवनीत कौर अरोड़ा, डॉ. एचके ग्रोवर, इंजी. कुलदीप सिंह, पीएस. बिंद्रा, नवनीत दुग्गल, हरबिंदर सिंह, सचिव ऋतु चोपड़ा, राजन एवं मीनू सहित डॉक्टर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *