आगरा के ISBT बस स्टैंड पर बम की सूचना:पुलिस ने खाली कराया बस स्टैंड, लावारिस बैग मिला

आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। यात्रियों को तुरंत बस स्टैंड से बाहर निकालकर परिसर खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड को खाली कराते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया। एक घंटे की चेकिंग के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एटा डिपो की अनुबंधित बस में दो दिन से एक पार्सल रखा था। आज पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बस में एक बॉक्स रखा है, जिसमें एम्युनिशन है। उसके साथ एक आइस बॉक्स भी मिला है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बस स्टैंड पर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *