आगरा में 2 MBBS छात्रों की सड़क हादसे में मौत:डिवाइडर से टकराई बाइक, 10 फीट उछलकर सिर के बल गिरे, हेलमेट चकनाचूर

आगरा में सड़क हादसे में 2 MBBS छात्रों की मौत हो गई। दोनों बाइक से दोस्त को ISBT छोड़ने जा रहे थे। तभी फ्लाईओवर से उतरते समय तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। आशंका है कि किसी वाहन की टक्कर की वजह से बाइक बेकाबू हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर 10 फीट दूर गिरे। दोनों के सिर डिवाइडर से टकरा गए। मौके से मिले हेलमेट में बड़ा से छेद हो गया। दोनों सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे। दोनों करीब एक घंटे तक तड़पते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। फिर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हरदोई के तनिष्क गर्ग (22) और कमला नगर के विमल वाटिका के रहने वाले सिद्ध अग्रवाल (22) के रूप में हुई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया- सिद्ध और तनिष्क एसएन मेडिकल कॉलेज से MBBS थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने 2022 में एडमिशन लिया था। हादसा हरिपर्वत थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 6 बजे की है। रोते हुए सिद्ध के कारोबारी पिता पहुंचे अस्पताल
सिद्ध अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल की जनरेटर की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया- शाम 4 बजे सिद्ध घर से स्कूटी लेकर निकला था। वह तनिष्क के घर पहुंचा और वहां से उसकी बाइक से निकला। खंदारी फ्लाईओवर के पास हादसा हो गया। पुलिस की सूचना पर हम लोग पहुंचे। उन्हें पहले सिकंदरा चौराहे के पास एक अस्पताल में ले गए। फिर गंभीर हालत में दोनों को एसएन मेडिकल में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। CCTV तलाश रही पुलिस, एक हेलमेट में हो गया छेद ———————–
ये खबर भी पढ़ें
बदायूं में जिस टैंकर से उतरा, उसी ने कुचला…VIDEO:महज 7 सेकेंड में चली गई जान, घर से डीजल लेने निकला था बदायूं में एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस टैंकर ने उसको कुचला, उससे वह 7 सेकेंड पहले ही उतरा था। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यक्ति डीजल के टैंकर में सवार होकर अपने गांव से बगरैन बाजार डीजल लेने आया था। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *