आगरा में एक चोर ने इंदौर के भाजपा नेता की मां का अस्थि कलश चोरी कर लिया। इससे पहले वह भागता नेता ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। उससे कलश छीनकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी को आगरा कैंट में रेलवे पुलिस को सौंप दिया। भाजपा नेता अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए ट्रेन से हरिद्वार जा रहे थे। भाजपा नेता ने कहा- अगर चोर अस्थियां ले जाता तो मैं मां को क्या जवाब देता? उन्होंने कहा- मेरे पास परिवार के अन्य तीन लोगों की भी अस्थियां थीं। ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे BJP नेता इंदौर के रहने वाले देवेंद्र ईनाणी भाजपा में विधानसभा 1 क्षेत्र के मीडिया प्रभारी हैं। देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए 20 जुलाई को दोपहर में इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए सवार हुए थे। उनके साथ परिवार के 8 अन्य सदस्य भी थे। बताया- मैं और मेरा परिवार ट्रेन की S-2 बोगी में सवार था। 21 जुलाई को तड़के करीब 4 बजे मुरैना से आगरा कैंट के बीच एक चोर बोगी में आया। चोर मेरे पास रखे मां की अस्थियों के कलश को झोले से निकालकर ले जाने लगा। इसी बीच पता नहीं कैसे मेरी नींद खुल गई। मैंने देखा तो चोर के हाथ में मां की अस्थियों का कलश था। मैं झट से उठा और चोर को पकड़ लिया। इसके साथ ही मैंने शोर मचा दिया। हल्ला होते ही आसपास की बर्थ पर सो रहे अन्य यात्रियों की भी आंख खुल गई। काफी लोग जमा हो गए। यात्रियों ने चोर की पिटाई लगा दी। भाजपा के मुताबकि, मैंने चोर से पूछा ट्रेन में कहां से चढ़ा। चोर ने बताया कि वह S-4 बोगी से अंदर घुसा। वहां कुछ लोगों का सामान चोरी किया। फिर वह S-1 बोगी में गया। वहां से कुछ लोगों के पर्स आदि चोरी कर वह S-2 बोगी में आया और वॉशरूम में सामान निकाल कर पर्स वहीं फेंक दिए। फिर वह S-2 में आ गया। अन्य यात्रियों का सामान भी चोरी किया
देवेंद्र ने बताया कि जब चोर पकड़ा गया तो बोगी में सवार यात्रियों ने अपना सामान चेक किया। वॉशरूम में देखा तो वहां दो खाली पर्स पड़े थे। जबकि चोर ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। देवेंद्र ने बताया- यहां मैंने चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया। इसके बाद हम ट्रेन से हरिद्वार के लिए आगे बढ़ गए। बताया हम सोमवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। मंगलवार को अस्थियों का विसर्जन किया। देवेंद्र ने बताया- 8 अप्रैल को मां का हो गया था निधन
भाजपा नेता ने बताया कि मेरी मां रामकन्या ईनाणी का निधन 85 साल की उम्र में 8 अप्रैल 2025 को हुआ था। इस दौरान उनकी कुछ अस्थियों को नर्मदाजी में विसर्जित कर दिया और कुछ अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करना था। इस बीच मेरे कजिन का निधन मां के 10वें के दिन हो गया था। जिसके कारण बरसी और अन्य कार्यक्रम को रोक दिया था। तब से मां की शेष अस्थियां पंचकुईया मुक्तिधाम के लॉकर में रखी थी। एक महीने पहले ही हमने ट्रेन की टिकट बुक कराई थी। अब मां की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। मुरैना का रहने वाला है चोर
जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है, कुछ लोगों ने चोर को आरपीएफ के हवाले किया था। फिर मुझे सौंप दिया गया। बताया गया कि चोर को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सोने राम, निवासी मुरैना बताया है। चोर ने भाजपा विधायक की मां का अस्थि कलश चोरी करने की कोशिश की, इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है। भाजपा नेता ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। ………………. ये खबर भी पढ़िए- 3 साल बाद योगी से मिले बृजभूषण सिंह:1 घंटे मुलाकात, मुस्कुराते हुए बाहर आए; सियासी सरगर्मी बढ़ी कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। बृजभूषण दोपहर में सीएम आवास पहुंचे। दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली। इस मुलाकात के बाद बृजभूषण मुस्कुराते हुए बाहर आए। कहा कि प्रदेश के CM हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए। जब यह पूछा गया कि क्या खास रहा, तो बोले उनसे मुलाकात ही खास रही। पढ़ें पूरी खबर