आगरा के ताजगंज के पुरानी मंडी से बुधवार को लापता हुई 4 साल की बच्ची को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्ची की तलाश में पुलिस ने 10 टीमों को मैदान में उतारा था। 100 से अधिक पुलिसकर्मी और कई अन्य सुरक्षा कर्मी दिन-रात अभियान में लगे रहे। एडिशनल सीपी, डीसीपी सिटी और एसीपी ताज की अगुआई में चलाए गए इस अभियान में बच्ची की 18 घंटे बाद सकुशल बरामदगी को लेकर परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली। बच्ची की बरामदगी पर स्थानीय पार्षद ने पुलिस को 21 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। आगरा पुलिस बच्ची और आरोपी को लेकर दिल्ली से आगरा पहुंच रहे हैं। पहले जानिए पूरा घटना क्रम पुरानी मंडी निवासी मोनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी चार साल की बेटी गोल्डी नर्सरी में पढ़ती है। बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे वह अपने दादा पप्पू ठाकुर के साथ शाहजहां गार्डन खेलने गई थी। खेलते समय बच्ची गार्डन से बाहर चली गई। इसी बीच उसे टोपी पहने एक युवक ने पकड़कर अपने साथ ले लिया। परिजन ने तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्होंने थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत शुरू की कार्रवाई सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में युवक बच्ची को हाथ पकड़कर ऑटो में बैठता दिखाई दिया। ऑटो माल रोड की तरफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने रेलवे और बस स्टेशनों पर भी बच्ची की तलाश शुरू की। इस अभियान में ताजगंज क्षेत्र की पुलिस टीमों के अलावा कई अतिरिक्त टीमों को भी तैनात किया गया। पुलिस को आशंका थी कि बच्ची को आगरा से बाहर ले जाया गया हो। परिजन और इलाके में दहशत बच्ची की मां बबली का हाल बेहाल था। वह बार-बार थाने जाकर बेटी की तलाश के लिए गुहार लगाती रहीं। घर में उनकी एक और छोटी बेटी भी है। परिजन के अलावा पूरे ताजगंज इलाके के लोग बच्ची को खोजने में जुटे रहे। भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य ओबीसी मोर्चा प्रदीप राठौर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता भी जुट गए। उन्होंने पुलिस के साथ-साथ अपने स्तर पर भी बच्ची की तलाश की। गिरोह की आशंका पुलिस और परिजन को डर था कि बच्ची किसी बच्चा चोर गिरोह के चंगुल में तो नहीं फंसी। आगरा में पहले भी ऐसे गिरोह सक्रिय रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके और ताजमहल के पास कई होटल में बाहरी लोग आते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई। बच्ची के सकुशल बरामद होने के बाद परिजन और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। बच्ची सही सलामत है। ———————– ये खबर भी पढ़ें… स्वामी की तरह सनातन विरोध कर रहे राम अचल राजभर:रामायण को हिंदू धर्म का अपमान बताया; क्या इससे सपा को होगा नुकसान? यूपी की सियासत में एक बार फिर रामायण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सपा नेता और अकबरपुर से विधायक राम अचल राजभर ने रामायण जलाने वाले तमिलनाडु के द्रविड़ नेता पेरियार ललई सिंह यादव की तारीफ की। साथ ही सनातन धर्म पर भी सवाल उठाए। उनका यह बयान सामने आते ही लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…