आग का गोला बनी कार, युवक जिंदा जला:मथुरा में दहेज में मिली कार से जा रहा था, हाईटेंशन लाइन का तार गिरा

मथुरा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही कार ने भीषण आग पकड़ ली। कार में एक युवक बैठा था। वह अभी कुछ समझ पाता इसके पहले पूरी कार आग की लपटों से घिर गई। युवक अंदर चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन हाईटेंशन लाइन की वजह से कोई पास नहीं गया। गांव के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर जब तक रेस्क्यू के लिए टीम पहुंचती तबतक सबकुछ खत्म हो चुका था। घटना मांट-राया मार्ग की शनिवार सुबह की है। युवक की पहचान मांट के रहने वाले अंकित (25) के रूप में हुई है। अंकित वृंदावन में टैक्सी चलाता था। देखें घटना की तस्वीरें… पूरी घटना को सिलसिलेवार जानिए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार सुबह अंकित अपनी टोयोटा ग्लैंजा कार को लेकर वृंदावन जा रहा था। घर से निकलने के बाद वह किन्हीं वजह से कार को मांट-राया मार्ग पर एक खेत में उतार दिया। कार रोकने के बाद वह उतरने वाला था कि अचानक से खेतों से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। पूरी कार में करंट दौड़ गई। अचानक से चिंगारी निकली और पूरी कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। युवक कार के अंदर फंस गया। वह निकालने के लिए चीखने-चिल्लाने लगा। हाईटेंशन तार की वजह से कोई पास नहीं गया। सबकी आखों के सामने युवक जिंदा जल गया। लोगों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। युवक पूरी तरह से जल चुका था। उसके परिवारीजन को हादसे की सूचना मिली तो भागे हुए पहुंचे। पूरे घर में कोहराम मच गया। हाईटेंशन लाइन काफी समय से झुकी हुई थी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- हम लोगों ने धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जबतक पहुंचती तबतक कार और उसमें बैठा युवक पूरी तरह जल चुके थे। हाईटेंशन लाइन काफी समय से झुकी हुई थी। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। दहेज में मिली थी ग्लैंज़ा कार, वृंदावन में टैक्सी चलाता था परिजनों ने बताया- अंकित की शादी कुछ साल पहले हुई थी। टोयोटा ग्लैंजा कार उसे शादी में मिली थी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है। थाना प्रभारी ने बताया- कार CNG से चलने वाली थी। सीएनजी की वजह से आग तेजी से फैली और युवक को निकलने का मौका तक नहीं मिला। ……………………. ये खबर भी पढ़ें…. ट्रेन से दोनों पैर कटे, पूछती रही- पापा कैसे हैं?:RPF की परीक्षा देने गई थी युवती, हाथरस लौटते समय गाजियाबाद में हादसा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एग्जाम देकर हाथरस लौट रही युवती चलती ट्रेन से गिर गई। उसके दोनों पैर ट्रेन से कटकर अलग हो गए। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। खुद ही घिसकते हुए पटरी के किनारे जा बैठी। उधर, बेटी के गिरते ही पिता ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वह भी पूरी तरह से लहूलुहान हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *