आजमगढ़ के लालगंज में भेड़िए की दहशत:गांव के लोग बोले- रात को निकाल कर पशुओं पर हमला करता है

आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के इलाके में चार दिनों से भेड़िए की दहशत है। इस दहशत के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं। गांव का कोई व्यक्ति इसे भेड़िया तो कोई लकड़बग्घा बता रहा है। तो कोई से सियार बता रहा है। इसके साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि रात को निकाल कर पशुओं पर वार करता है और छिप जाता है। हालांकि अभी तक किसी पर जन हानि की सूचना नहीं मिली है। ऐसे में मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की पूरी टीम इलाके में सक्रिय हो गई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर, अच्छीछी कैथी शंकरपुर के तालाब के पास गांव के लोगों ने पंजे वाला यह जानवर देखा है। वही गांव वालों ने बताया कि एक दिन पूर्व यह अभी देखा गया कि यह लकड़बग्घा किसी बकरी का शिकार करके खा रहा था। जब आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए तो इसके बाद यह झाड़ियों में छिप गया। लकड़बग्घा के इस भाग दौड़ का गांव के लोगों ने वीडियो भी बना लिया है। वहीं वन विभाग की पूरी टीम इलाके में लगी हुई है। क्या कहते हैं ग्रामीण इस बारे में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले किशन सिंह का कहना है कि पहले हम लोगों ने चर्चा सुनी पर एक दिन पूर्व हम लोगों ने देखा कि यह जंगली जानवर किसी बकरी का शिकार करके खा रहा था। रात 12 तक खोजा गया। जिसके बाद पोखर के पास छिपा हुआ मिला। पूरे गांव में डर का माहौल है। ऐसे में सभी लोग डरे हुए हैं। चार दिन से है प्रकोप इस बारे में गांव के ही रहने वाले अंकित सिंह का कहना है कि चार दिन से भेड़िए का प्रकोप है। रात को यह वार करता है और उसके बाद कहीं छुप जाता है। ऐसे में गांव के लोग डरे हुए हैं। क्या कहते है वन अधिकारी इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जिले के मुख्य वन अधिकारी प्रभाकांत पांडे का कहना है की वन विभाग की टीम लगी हुई है। अभी तक के जो फोटो और वीडियो है। उससे सियार की पुष्टि होती है। हालांकि जल्द ही जानवर को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *