आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए जमकर विवाद के बाद लाठी डंडे और लोहे के रॉड से पीटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों के इस हमले में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना में मृतक अजय कुमार 37 पुत्र तिलकधारी की पुष्टि मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर महेंद्र कुमार ने की। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इमरजेंसी के डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि अजय कुमार को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों में मंजू देवी 29 पत्नी संदीप और मंजू देवी के पति संदीप 31 पुत्र तिलकधारी का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल महिला मंजू देवी ने जीयनपुर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने का थानेदार जितेंद्र सिंह मां बहन की गालियां देता है। और विपक्षियों से पैसा लेता है। वही मंजू देवी ने बताया कि इस पूरी घटना के पीछे 14 साल पहले मेरे द्वारा किया गया प्रेम विवाह है। 2011 में मंजू देवी ने संदीप से किया था प्रेम विवाह दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मंजू देवी ने बताया कि 2011 में गांव के ही रहने वाले संदीप से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद में कोर्ट मैरिज कर लिया था। मंजू देवी द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से चाचा शैलेश 2011 से ही नाराज रहता है। इससे पूर्व मंजू देवी के चाचा शैलेश द्वारा मंजू देवी के जेठ राजू मृतक अजय कुमार और सास निर्मला के साथ मारपीट की घटना को भी कई बार अंजाम दे चुका है। इन मामलों की कई बार जीयनपुर थाने की पुलिस से शिकायत भी हुई पर पुलिस फरियादियों को ही फटकार लगाकर थाने से भगा देती थी। एक दिन पूर्व भी मृतक अजय कुमार के बच्चों के साथ आरोपी शैलेश द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक का अजय कुमार बिहार था। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिहार से आजमगढ़ आया इसके बाद सोमवार को 151 में पुलिस ने चालान कर दिया था और शाम को ही जमानत हुई थी। और रात को ही यह घटना हो गई जिसमें अजय कुमार की जान चली गई। घायल मंजू देवी ने बताया कि शैलेश आजमगढ़ में पीडब्ल्यूडी में नौकरी करता है। भाई बोला 2019 में हुआ है मेरे ऊपर हमला दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मृतक के छोटे भाई राजू कुमार ने बताया कि बड़ा भाई अजय कुमार बिहार गया था। एक दिन पूर्व जब आरोपियों शैलेश कुमार करण देवाशीष ने अजय कुमार की पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जानकारी अजय कुमार को जब हुई तो आप बिहार से सीधे आजमगढ़ आ गया। अजय कुमार का जीवनपुर थाने की पुलिस ने 151 में चालान भी कर दिया जिनकी जमानत सोमवार की रात हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने एक बार फिर से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया और इस हमले में अजय कुमार की मौत हो गई जबकि उसके छोटे भाई और पत्नी की भी जान लेने की कोशिश की गई। ऐसे में पीड़ित परिवार आरोपियों के विरुद्ध बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहा है।